नया शुरुआत - एक कविता। New Beginning - A Poem

नया शुरुआत तय कियाहूं, करूंगा नया शुरुआत नया जगह, नया लोग नया सुबह और रात, नया तरीका से पुराना जैसा रहनेका - एक नयाशुरुआत। ना होगा वहां कोई अपने जिससे याद आएगा पुराना बात, ना रहेगा कोई नफरत मन में जो रहता है हर वक्त मेरे साथ। ना रहना इस जगह में मुझे जहां रहता है बुड़ा लोग, काम ना करके जिसका काम होता है दूसरोंको अच्छा रख। तय किया हूं अब जाऊंगा दूर नया एक जगह, जहां मिलेगा लोग नए पर, दिल का रिश्ता किसी से नहीं, रहूंगा अपना मर्जी से कोई पुराना याद नहीं। पड़िए अगला कविता पड़िए पिछला कविता (परिणाम)