शिक्षण - एक कविता। Learning - A Poem
शिक्षण
हर दिन कुछ नया मिलेगा
जीवन खुशियों से भरेगा,
रास्ता होगा फूलों से भरा
जिसमें था कांटा फैला।
बदलेगा हर चाल चलन
सिर्फ जारी रखना है शिक्षण।
खुद से बड़ा कोई अपना नहीं
ज्ञान से बड़ा कोई धन नहीं,
तो खुद से प्यार कर
खुद को बेहतर बनाने का काम कर
अच्छा इंसान धरती में अब नहीं है
समय खराब हो तो
हर कोई बादल जाता है।
समय आने से सब छूटेगा
जानेके समय तुझे कुछ नहीं मिलेगा,
सिर्फ इतना दिन जो सीखेहो
वह शिक्षण तुम्हें नहीं छोड़ेगा,
तो ए कमाओ वह क्यों
खुद को बेहतर बानाअ, रुकना क्यों?
हर दिन कुछ सीखो
यह थोड़ा-थोड़ा ज्ञान
एक दिन तुम्हें बनाएगा महान!
Comments
Post a Comment