बीमारी।A Poem on Illness
बीमारी
यहतो सब को होता है
पर जो बोल सकता है उससे,
जो नहीं बोल सकता उसका,
तकलीफ ज्यादा होता है!
आओ अब डॉक्टर के बारे में बले,
अगर दिलका सच्चा निकला, तो ठीक है
वरना समझलो यारों
बुरा हाल तुम्हारा होना है!
पर, आजभी ईमानदार डॉक्टर बहुत है,
एतो कुछ इंसानों के नाम पर हैवान है
जो सबको बदनाम कर रहे हैं!
अब चलो दवा के बारे में बताये,
कंपनी कम नहीं इस देश में
एक से बढ़कर एक- दावाके दाम भी है,
जिसका भाऊ ज्यादा, वह सबसे अच्छा कहलाता है!
यह तो हुआ आजका हाल
पर, जान लो एक बात
अच्छे दवा और डॉक्टर अजभी है,
वही तो दिखाया दिसा एस कोविड-19 में
बीमार जैसेभी हो -बोलने वाला या नहीं
वहतो तैयार है देने जिंदगी!
Comments
Post a Comment