होंसला कविता| A Poem to Increase Self-confidence.
होंसला
एतो हे एक बहुमूल्य नाम
हिम्मतवालोंके साथ रहताहे हरदम
किसीभी परिस्थिति में रहताहे डटके
इसे हरादे ऐसा दम है किसमें!
जिंदगी की सफर में वह देता है साथ उनका
जो रखता है साहस, करता है सामना
हर मुसीबतोंका।
वह ढूंढ लेते हैं अंधेरे में रोशनी
हमेशा बह जीताहै जिंदगी।
किसीका आगे ना झुकता है वह
परिस्थिति जैसी भी हो,
हमेशा डटकर रहता है वह!
तू भी अगर बनना चाहता है बादशा
अपने जिंदगीकी?
हौसला कभी ना छोड़ना, तुझे मिलेगा खुशियों।
एहि ले जाएगा तुझे सफलताके उस मुकामपर
जो ए तेरा लक्ष, तेरा जिंदगी!
Comments
Post a Comment