सफलताकी राह कविता| A Poem To Achieve Success.
सफलताकी राह
सफलता की राह
नहीं होता है सरल,
वह लोगोंही सिर्फ चल सकताहे
मजबूत होताहे जिसका मनोबल।
पर्वतके जैसा अटल है वह,
मुश्किल जितना प्रबल हो,
अटल हौसलेसे बह करताहे सामना
जिंदगी में बहुत हारता कभीना।
तूभी अगर होना चाहताहे सफल
मजबूत करले अपने मनोबल
रास्ता तेरा ना होगा सरल
पर यही बनाएगा तुझे सफल!
उपरबाले परीक्षा लेती है उन लोगोंका
कोई मकसद होता है जिसका जिंदगीका
समझले ए बोल रहा है
जिसका आगे तेरा जिंदगी है।
इसलिए रख इतना हौसला,
रगों में भरले इतना मनोबल,
रास्ता जितना भी कठिन हो
तू सर ऊंचा करके चल,
और हो जाए सफल, हो जाए सफल।
Comments
Post a Comment