इरादा कविता| A Poem on Aim.
इरादा
तु हारना मत,
तु रुकना मत,
जिंदगी की नियम है चलना
तु चलतेही रहना, तू चलतेही रहना!
जिंदगी लेतिहे परीक्षा उन लोगोंकी
जो होना चाहताहै बादशा
अपने जिंदगीकी।
करना चाहता है कुछ अच्छा
अपने देश की!
तू गिरेगा, पर उठ जाना
तू चोट पाएगा, पर मत रुकना
तू जरूर करेगा कुछ अच्छा
दिल है तेरा सच्चा
इरादा है तेरा अच्छा
तु चलते जा, तु चलते जा।
Comments
Post a Comment