भागदौड़ - A Poem on Busy Life
भागदौड़
कामवालोंको समय नहीं मिलता,
कुछ ना करो तो समय नहीं गुजरता,
यह तुम्हें तय करना है
काम करके जीना है
या कुछ ना करके बादमें पछताना है।
जिंदगी अमूल्य है
ऐसे बर्बाद मत करो,
काम करो यारों, जिंदगी बर्बाद मत करो!
जितना काम में व्यस्त रहोगे
समय तेजी से गुजरेगा,
जिंदगी भागदौड़ वाली होगी जरुर,
पर खुशी रहेगा जिंदगी में
क्योंकि, मेहनत करने वालों पर खुदाका हाथ रहता है!
अब सोचनाहे तुम्हें,
करोगे क्या जिंदगीमें,
काम करके खुश रहोगे
या, ऐसे ही खुद को बर्बाद करोगे!
Comments
Post a Comment